Vivo x100 Pro 5G: 12 GB RAM के साथ आता है,DSLR भी इसके सामने फैल

By
On:
Follow Us

Vivo x100 Pro 5G जी Vivo कंपनी ने अपना नया स्मार्ट फ़ोन लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्ट फ़ोन अभी इंडिया में लॉन्च नहीं हुवा है लेकिन आने वाले कुछ ही समय में यह इंडिया में भी आ जायेगा। यह स्मार्ट फ़ोन अपने कैमरा को लेकर काफी पॉपुलर हो रहा है।


लेकिन अब देखंगे की क्या यह वर्ल्ड का बेस्ट कैमरा स्मार्ट फ़ोन होने वाला है। इस फ़ोन के कैमरे iphone को टक्क्र देने वाले हो सकते है।

Vivo x100 Pro 5G UnBoxing

Vivo x100 Pro बॉक्स की बात करे तो बहुत ही गुड लुकिंग बॉक्स होने वाला है। इस बॉक्स के अंदर फ़ोन के साथ साथ एक 120W का हाई पावर चार्जर मिलने वाला है। आपको एक हार्ड और अच्छी क़्वालिटी का केस ( फ़ोन कवर ) मिलने वाला है जो ट्रांसप्रेंट कवर होगा।

Vivo x100 Pro 5G Review

अब इस फ़ोन के लुकिंग की बात करे तो काफी कूल काफी अलग सा फील देने वाला है। इसमें आप को curved adges देखने को मिलते है। इसके बैक साइड की बात करे तो काफी अमेजिंग है। इसका कैमरा साइज काफी बड़ा होने वाला है। इसमें आप को निचे की साइड में USB typeC चार्जिंग पोर्ट है। IP68 के साथ आता है जो पूरी तरह से वाटरप्रूफ है।

इसमें आप को 1इंच का सेंसर मिलने वाला है। इसमें 6.78-inch LTPO AMOLED डिस्प्ले है। 120 hz के साथ होने वाला है यह फ़ोन। इसकी डिटल की बात करे तो काफी प्यारी है। स्पीकर की बात करे तो काफी लाउड और यूनिक है।

Vivo x100 Pro 5G Featurs

इसके परफॉर्मन्स की बात करे तो MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर है, तो परफॉर्मेंस तो बहुत अच्छा होने वाला है। इसकी RAM की बात करे तो इस सीरीज की सबसे फस्टेट RAM LP DDR5T होने वाली है जो इसकी स्पीड को बहुत ही अच्छा बनती है।

Vivo x100 Pro फ़ोन में आप को एक स्मूथ एक्सप्रिएंस मिलने वाला है जो गेमप्ले के लिए काफी सही है। इसमें आप कोई सा भी गेम बिना लेग किये काफी हाई परफॉर्मेंस के साथ खेल सकते हो।

इसमें आप को in-display fingerprint सेंसर मिलता है 12 से 15 मिनट में आप का फ़ोन 50% तक आसानी चार्ज हो जाएगा तो मतलब चार्जर काफी फ़ास्ट रहने वाला है। इसमें आप को 6GB RAM से लेकर 16GB तक RAM देखने को मिलता है और स्टोरज की बात करे तो 1TB तक का मिल जाता है।

इसमें 5400 mAh बेटरी मिलने वाली है जिसको चार्ज करो और लगभग 24 घंटे के लिए भूल जाओ।

Vivo x100 Pro 5G Camera

अब जिस फीचर के लिए यह फ़ोन पॉपुलर है उसकी बात करे तो इसका कैमरा 50MP Sony IMX 989 सेंसर के साथ आता है। इसमें आप को 50MP telephoto कैमरा भी देखने को मिलता है जो इस फ़ोन को सबसे अलग बनता है। इसमें आप को 4.3X ऑप्टिकल ज़ूम है।

Vivo x100 Pro 5G Camera

इसके फ्रंट कैमरा की बात करे तो 32MP का रहने वाला है। फोटो की बात करे तो बहुत ही अच्छी आने वाली है।

Read Also: Latest Launch Zebronics Leptop In 2023

Read Also: Infinix Smart 8 HD: सिर्फ 5669 इतने फीचर्स

Vivo x100 Pro 5G Video Review

Vivo x100 Pro

Shikhar Bharat, Shikhar Bharat News

Mohit

Mohit Sharma: Co-founder and Editor-in-Chief of shikharbharat.com. He started blogging in 2016 and currently his written content has received more than 1 billion impressions.

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment