खूबसूरत लुक वाले Realme GT 5 Pro की कीमत आई सामने, स्पेसिफिकेशंस भी हैं जोरदार
रियलमी का तगड़ा फ्लैगशिप Realme GT 5 Pro आने वाले 7 दिसंबर को लॉन्च के लिए तैयार है।
यह कंपनी का पहला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट वाला मोबाइल भी बनने वाला है।
डिस्प्ले: Realme GT 5 Pro में फ्रंट पैनल डिस्प्ले नए नैरो-एज डिजाइन के साथ आएगा। इसमें बीओई तकनीक मिलेगी।
इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग, IMX 890 सेंसर, पेरिस्कोप लेंस जैसे कई तगड़े स्पेसिफिकेशंस मिलने की डिटेल कंफर्म है।
भारतीय रुपये में देखा जाए तो नया Realme GT 5 Pro करीब 41,800 रुपये में पेश होगा।
ब्रांड द्वारा Realme GT 5 Pro के फ्रंट डिजाइन का खुलासा होने के बाद इसकी एक इमेज ऑनलाइन सामने आई है।
Upcoming Mobile Phones: जनवरी 2024 में धूम मचाने आ रहे यह स्मार्ट फ़ोन
Learn more