Search
Close this search box.

Gautam Gambhir Press Conference: हार्दिक पांड्या की जगह क्यों बनाया सूर्या को कप्तान

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Gautam Gambhir Press Conference, Gautam Gambhir, Ajit Agarkar, IND vs SL, IND vs SL T20

भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से शुरू हो रहे शानदार T20 मुकाबले के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है। टीम इंडिया के हेड कोच Gautam Gambhir ने श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उनके साथ चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी थे। इन्होने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि हार्दिक पांड्या को उनकी फिटनेस की वजह से टी-20 टीम का कप्तान नहीं बनाया गया है, इस कारण सूर्या को कप्तान बनाया गया है। अजीत अगरकर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव को कप्तान इसीलिए बनाया क्योकि वो उस योग्य भी है और साथ ही टी-20 के बेतहरीन बल्लेबाज है।

रोहित और विराट पर क्या बोले Gautam Gambhir:

Gautam Gambhir ने विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा कि टीआरपी के लिए यह बहुत अच्छा है, लेकिन उनका कोहली के साथ रिश्ता सार्वजनिक नहीं है। मैदान पर, सभी अपनी टीम के लिए लड़ेंगे। लेकिन अभी वह भारत के लिए खेल रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन दोनों को भारत को गौरवान्वित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। वहीं रोहित और कोहली के फ्यूचर पर Gautam Gambhir ने कहा कि अभी उनकी बहुत क्रिकेट बाकी है। वे दोनों टी-20 से सन्यास ले चुके है तो वे वन-डे और टेस्ट के ज्यादातर मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। गौतम गंभीर ने कहा कि विराट और रोहित विश्व स्तर के बल्लेबाज है उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भी टीम में शामिल कर सकते है और फिटनेस अच्छी रही तो 2027 वर्ल्ड कप भी खेल सकते है।

ड्रेसिंग रूम को लेकर क्या कहा Gautam Gambhir ने:

Gautam Gambhir ने कहा कि मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को स्वतंत्रता देना जरुरी है, मैं इसी पर पूरी तरह से विश्वास करता हूं और ऐसा रिश्ता नहीं रखना चाहिए जो एक हेड कोच और एक खिलाड़ी का हो। मुझे लगता है कि मेरे लिए सबसे अच्छा रिश्ता वह है जो विश्वास के आधार पर बना हो। मैं खिलाड़ियों से वादा कर सकता हूं कि वे हमेशा मेरा साथ देंगे. मैंने हमेशा कहा है कि एक खुश ड्रेसिंग रूम एक विजयी ड्रेसिंग रूम होता है. पूरे स्टाफ के साथ मिलकर मेरी जिम्मेदारी है कि मैं इसे एक खुश और सुरक्षित ड्रेसिंग रूम बनाऊं. मैं चीजों को बहुत कठिन नहीं बनाता और न ही मैं उन्हें कठिन बनाना चाहता हूं।

टीम की कोचिंग करने पर बोले Gautam Gambhir:

Gautam Gambhir ने भारतीय टीम के मुख्य कोच होने पर कहा की मैं एक बहुत ही सफल टीम की कमान संभाल रहा हूं. टी20 विश्व चैंपियन, डब्ल्यूटीसी और वनडे विश्व कप में उपविजेता । उन्होंने ये भी कहा कि गौतम गंभीर महत्वपूर्ण नहीं है, भारतीय क्रिकेट महत्वपूर्ण है।

Mukesh  के बारे में
Mukesh Mukesh Khoja, Sports And Current News Writer (shikharbharat.com)
For Feedback - elon0751@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon