Shikhar Bharat News Book

Search
Close this search box.

HCL Technologies Q3 results: HCL टेक्नोलॉजीज ने Q3 FY2024 में 84वीं बार लगातार मुनाफा बढ़ाया

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
HCL Technologies Q3 results

HCL Technologies Q3 results: भारत की प्रमुख आईटी कंपनी HCL Technologies ने अपनी Q3 FY2024 के परिणामों की घोषणा की है। कंपनी ने इस तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है और लगातार 84वीं बार अपने मुनाफे में वृद्धि की है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 4350 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 25.7% अधिक है।

HCL Technologies Financial Results

कंपनी की आय इस तिमाही में 20,383 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 18.9% अधिक है। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 6758 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 20.2% अधिक है। कंपनी का EBIT मार्जिन 23.8% रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 0.9% अधिक है।

HCL Technologies Regional Performance

कंपनी ने सभी सेक्टर्स में स्ट्रांग प्रदर्शन किया है। अमेरिका में कंपनी की इनकम 8,273 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 20.1% अधिक है। यूरोप में कंपनी की इनकम 4,847 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 19.9% अधिक है। एशिया-प्रशांत क्षेत्र में कंपनी की इनकम 5,263 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 18.4% अधिक है।

HCL Technologies Product and Services

कंपनी की क्लाउड और डेटा सेवाओं का प्रदर्शन इस तिमाही में सबसे अच्छा रहा है। इन सेवाओं से कंपनी की आय 5,508 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 26.7% अधिक है। कंपनी की आईटी सेवाओं से आय 14,875 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 17.6% अधिक है।

HCL Technologies Future Prospects

HCL टेक्नोलॉजीज के मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीतारामकृष्णन ने कहा कि कंपनी का प्रदर्शन इस तिमाही में मजबूत रहा है। उन्होंने कहा कि कंपनी का भविष्य उज्ज्वल है और कंपनी अपने कस्टमर को latest technology solutions प्रदान करने के लिए कमिटेड है।

HCL टेक्नोलॉजीज ने Q3 FY2024 में शानदार प्रदर्शन किया है और लगातार 84वीं बार अपने प्रॉफ़िट्स में वृद्धि की है। कंपनी का फाइनेंसियल परफॉरमेंस मजबूत रहा है और कंपनी के सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन रहा है।

यह भी पढ़े

Ranji Trophy: शॉर्ट-बॉल में कमजोर श्रेयस अय्यर ने शॉर्ट-बॉल में ही लगाई आंध्र प्रदेश की क्लास

धनुष की “Captain Miller” ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया!

महेश बाबू की “Guntur Kaaram” ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया!

Sunil  के बारे में
Sunil I am Sunil K Sharma owner of shikharbharat.com. I am a successful blogger. I am very interested in news and content writing so I created this news website. Instagram: @sunilsharma.34 Facebook : sunilsharma.34 Twitter: sunilksharma34 Read More
For Feedback - mrbrutemohit@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon