IND vs ZIM : भारत ने रविवार को हरारे में खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले में मेजबान जिम्बाब्वे को 42 रनों से हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ ही भारत ने जिम्बाब्वे दौरे का शानदार जीत के साथ अंत किया।
इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए संजू सैमसन स्टार साबित हुए। उन्होंने 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और गेंदबाजी में युवा मुकेश कुमार ने चार विकेट लेकर टीम की जीत में इम्पोर्टेन्ट भूमिका निभाई।
IND vs ZIM भारत ने टॉस हारकर भी बल्लेबाजी का दम दिखाया
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने ग्राउंड पर उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। युवा शुभमन गिल 24 रन बनाकर पव्लियन लौट गए। वहीं, यशस्वी जायसवाल भी 12 रन ही बना सके। इसके बाद संजू सैमसन ने पारी को संभाला। उन्होंने 45 गेंदों में 58 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने के लिए शानदार प्रदर्शन किया।
उनका पार्टनरशिप के लिए अच्छा साथ रियान पराग ने दिया , जिन्होंने 24 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत भारत 20 ओवरों में 167 रन बनाने में सफल रहा।
IND vs ZIM में जिम्बाब्वे की कमजोर बल्लेबाजी, मुकेश कुमार का दमदार प्रदर्शन
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत बहुत ही ख़राब रही । भारतीय गेंदबाजों ने शुरूआत में ही विकेट झटक लिए। खासकर युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिये । उनके अलावा शिवम दुबे ने भी दो विकेट लेकर जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा।
जिम्बाब्वे की तरफ से डिओन मयेर्स (34 रन) और फराज़ अकरम (27 रन) ही कुछ अच्छा प्रदर्शन कर सके। बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सके। पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में महज 125 रन ही बना सकी और भारत ने ज़िम्बाब्वे को 42 रनों से हरा दिया ।