IPL Bollywood: क्रिकेट का क्रेज इतना इतना बढ़ गया है की क्रिकेट हाल ही में सभी के दिलो पर राज़ कर रहा है। क्रिकेट में देश के अमीर लोगो से लेकर देश के एक्टर सब दाव लगा रहे है। आज कल क्रिकेट देश, दुनिया में ऐसा छाया है की हर किसी के दिमाग में क्रिकेट का ही नाम है।
IPL 2024 आने वाले है और इसके प्लेयर्स के ऑक्शन भी स्टार्ट हो चुके है। कई प्लेयर के तो ऑक्शन कम्प्लीट हो चुके है। IPL का लोगो को सबसे ज्याद क्रेज़ होता है तो इसके चलते अलग-अलग बॉलीवुड से लेकर देश के सबसे बड़े व्यापरी तक IPL की टीमो को खरीद रहे है।
IPL Bollywood अक्षयकुमार ने भी खरीदी अपनी टीम
IPL का खुमार Bollywood तक छाया हुवा है। बॉलीवुड किंग शाहरुख खान आईपीएल की क्रिकेट टीम केकेआर के मालिक हैं। शाहरुख इस टीम को शुरुआत में ही खरीदा था और अब यह टीम हजारों करोड़ की हो गई।
इसी बीच अब शाहरुख की तरह बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी क्रिकेट टीम खरीदी हैं। क्रिकेट टीम खरीदकर अब शाहरुख के बाद अक्षय भी क्रिकेट टीम के मालिक बन गए हैं। अक्षय कुमार ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) की श्रीनगर टीम को खरीदा हैं। अक्षय ने क्रिकेट टीम खरीदने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये दिया हैं।
IPL Bollywood लेकर अक्षयकुमार ने कहा
सोशल मीडिया पर आईएसपीएल की वीडियो शेयर करके अक्षय ने कैप्शन में लिखा कि “सिनेमा से स्टेडियम तक! मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि मैं इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) की टीम के ओनर के रूप में आ रहा हूं। मेरी टीम में मेरे खेलने का एक चांस बाकी है।” इसके बाद उन्होंने रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक भी दिया। बता दे आईएसपीएल टी-10 टुर्नामेंट हैं। यह टुर्नामेंट अगले साल 2 मार्च से शुरू होगा और 9 मार्च को खत्म होगा।
Read Also: India women vs England women Test Live Score
Read Also: Team India, World Cup 2023: भारतीय बैट्समैन की कभी न भूलने वाली शतकीय पारियां