iQOO 12 एक इस मोबाइल फोन जो आते ही तहलका मचा देगा। यह फ़ोन 2024 का सबसे पावरफुल प्रोसेस्सर वाला फ़ोन होने वाला है। इस आर्टिकल में हम इस फ़ोन के लुक, फीचर्स और इसकी डिटेल में बात करने वाले है। यह फ़ोन इंडिया में आज 5 PM को लॉन्च होने वाला है। इस फ़ोन के लॉन्च को लेकर फंस काफी एक्साइटेड है।
जानते है इस फ़ोन का सबसे खास फीचर्स क्या है जिसे लेकर iQOO यूजर बहुत ज्यादा एक्साइटेड है।
iQOO 12 Box Review
iQOO 12 Box ब्लैक कलर का होने वाला है, और इसके अंदर फ़ोन के साथ साथ इसका केस (मोबाइल कवर) मिलता है जिसकी क़्वालिटी काफी अच्छी है। इसके साथ एक सिम इन्जक्टर भी मिलता है। इसमें आप को Type C charging cable भी देखने को मिलती है, 120W का पावरफुल चार्जर देखने को मिलता है।
iQOO 12 Review
यह बहुत ही अच्छी बिल्ड क्वालिटी के साथ आता है। इसके बैक साइड में ग्लास है जो इसको काफी अमेजिंग लुक देता है। फ़ोन के साइड में पूरा एक स्टिल का फ्रेम है। इसमें 3 कैमरे है जो इस फ़ोन को बहुत ही अलग लुक देते है। इसमें lED लाइट भी है। साथ में आप को साइड में वॉल्यूम और पावर के बटन देखने को मिलते है।
इस फ़ोन के ऊपर की साइड में आप को स्पीकर देखने को मिलते है। इसमें निचे की साइड में आप को स्पीकर और Type C चार्जिंग पोर्ट मिलता है और निचे की साइड में ही आप को सिम स्लॉट मिलता है।
iQOO 12 Featurs
इसके फीचर्स काफी कूल है। इसमें आप को 12GB RAM पर 256GB स्टोरेज और 12GB RAM पर 512 GB स्टोरेज मिलता है। इसका डिस्प्ले फ्लैट और बहुत ही शानदार है। इसमें 6.78-inches 144Hz LTPO AMOLED Display देखने को मिलता है।
इसकी ब्राइटनेस 3000 निट्स आती है जो काफी ज्यादा है। इसके स्पीकर काफी लाउड और क्लियर है जो आप को बहुत अच्छा फील देते है। स्क्रीन पर आप को पंचहॉल कैमरा देखने को मिलता है।
इसका प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 है, जो बहुत ही पावरफुल है। इसमें आप को एक स्मार्ट साइड बार भी देखने को मिलता है। इसमें आप 5G ड्यूल नैनो सिम लगा सकते हो।
iQOO 12 Camera
इसमें आप को तीन कैमरे देखने को मिलते है, इसका फर्स्ट कैमरा काफी अमेजिंग है जो 50MP है। 64MP का एक Telephoto कैमरा और 50MP का एक अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। जिससे आप बहुत हाई क़्वालिटी फोटो क्लिक कर सकते हो। फ्रंट कैमरा आप को 16MP को देखने को मिलता है।
iQOO 12 price and iQOO 12 launch time in india
इसकी प्राइस 58,090 है जो अलग अलग फोन वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग है। यह आज शाम 5 PM को लॉन्च हो रहा है। जिसको लेकर मोबाइल यूजर में काफी एक्ससाइटमेंट देखने को मिल रहा है।
Read Also: Vivo x100 Pro 5G: 12 GB RAM Review
Read Also: Infinix Smart 8 HD Review
iQOO 12 Video Review
Shikhar Bharat, Shikhar Bharat News