Search
Close this search box.

Microsoft outage: CrowdStrike क्या है? जिसने दुनियाभर को किया परेशान

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Microsoft, Microsoft outage, microsoft news, microsoft outage today, microsoft issue, What is CrowdStrike, Windows, microsoft issue today, windows crash, windows outage, crowdstrike outage

Microsoft outage : पिछले शुक्रवार को दुनियाभर में तकनीकी दिक्कतों का ऐसा तूफान आया जिसने लोगों के लिए normal life जीना मुश्किल कर दिया . हवाई जहाजों की उड़ानें रद्द हो गईं, अस्पतालों में काम प्रभावित हुआ, और कई सरकारी दफ्तर भी ठप्प पड़ गए. इस की वजह बनी माइक्रोसॉफ्ट की सेवाओं में हुई रुकावट (Outage) जिसकी जड़ में था एक अमेरिकी साइबर सुरक्षा फर्म का सॉफ्टवेयर – क्राउडस्ट्राइक.

इस पूरे घटनाक्रम में एक नाम बार-बार सामने आया – CrowdStrike. आइए, इस आर्टिकल में हम समझते हैं कि आखिर ये माइक्रोसॉफ्ट की दिक्कतें किस तरह आईं और ये CrowdStrike आखिर है क्या?

Microsoft outage: क्या हुआ?

आप में से बहुत लोग वर्क फ्रॉम होम करते होंगे या ऑफिस में माइक्रोसॉफ्ट के टूल्स का इस्तेमाल करते होंगे। जैसे – MS Office 365, Teams, OneDrive वगैरह. पिछले हफ्ते शुक्रवार को इन सभी सेवाओं में अचानक से दिक्कत आ गई। दुनियाभर के कई आर्गेनाइजेशन जो अपने काम के लिए माइक्रोसॉफ्ट 365 पर निर्भर करते हैं, वे बुरी तरह प्रभावित हुए। हजारों फ्लाइट्स रद्द हो गईं, रेल सेवाएं बाधित हुईं और अस्पतालों में मरीजों का इलाज भी प्रभावित हुआ।

क्या कारण था इस Microsoft outage का?

इस पूरी दिक्क्त की वजह बनी ग्लोबल साइबर सुरक्षा फर्म CrowdStrike का एक सॉफ्टवेयर। CrowdStrike माइक्रोसॉफ्ट को उसके विंडोज डिवाइसों के लिए एंटीवायरस सॉफ्टवेयर प्रोवाइड कराती है। उसी सॉफ्टवेयर में कोई तकनीकी खराबी आ गई जिसने माइक्रोसॉफ्ट की सभी सर्विसेज को एफेक्ट कर दिया।

CrowdStrike है क्या?

क्राउडस्ट्राइक अमेरिका की एक जानी मानी साइबर सुरक्षा कंपनी है। यह कंपनी दुनियाभर के हजारों आर्गेनाइजेशन को अपने क्लाउड-बेस्ड सिक्योरिटी सलूशन प्रोवाइड कराती है। आसान भाषा में कहें तो क्राउडस्ट्राइक कंपनियों के कंप्यूटर सिस्टम को ऑनलाइन वायरसों और हैकर्स से बचाने का काम करती है।

इस आउटेज का क्या असर हुआ?

  • इस आउटेज का असर दुनियाभर में हुवा।
  • हवाई अड्डों पर हवाई जहाजों की उड़ानें रद्द हो गईं या लेट हो गईं।
  • अस्पतालों में मरीजों का इलाज प्रभावित हुआ क्योंकि कई अस्पताल मरीजों के रिकॉर्ड रखने के लिए माइक्रोसॉफ्ट 365 का इस्तेमाल करते हैं।
  • कई सरकारी दफ्तरों में भी काम ठप पड़ गया।
  • कई बैंकों और अन्य बिज़नेस इंस्टीटूशन में भी काम प्रभावित हुआ।

Microsoft outage, microsoft news, microsoft outage today, microsoft issue, What is CrowdStrike, Windows, microsoft issue today, windows crash, windows outage, crowdstrike outage

Tata Curvv EV: भारत की पहली कूप-स्टाइल इलेक्ट्रिक SUV का धमाका!

Jeetendra  के बारे में
Jeetendra मेरा नाम Jeetendra है। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखने का बहुत पसंद है इसलिए मैंने shikharbharat.com को ज्वाइन किया है। यहां मुझे अपनी विचारधारा और अपने आर्टिकल पब्लिश करने का मौका मिला है। मुझे आशा है की मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल आप को पसंद आयंगे।
For Feedback - factwithsunilsir@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon