Search
Close this search box.

NEET-UG 2024 Result: यहाँ से कर सकते है आप आसानी से चैक

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
NTA releases NEET-UG 2024 Result, shikhar bharat news

NEET-UG 2024 Result: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने गुरुवार को NEET-UG की संशोधित मार्कशीट जारी कर दी। ये फैसला एक कन्फूज़िंग फिजिक्स प्रश्न के कारण लिया गया, जिसकी वजह से मेरिट लिस्ट में बदलाव करना पड़ा।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 23 जुलाई को बताया कि NEET UG 2024 का सुधारा हुआ अंतिम परिणाम अगले दो दिनों में जारी कर दिया जाएगा।

शरू में 4 जून को आए नतीजों में 67 छात्रों ने टॉप रैंक शेयर किया था। लेकिन, एक सवाल पर विवाद होने की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने दखल दिया। दिल्ली आईआईटी की एक एक्सपर्ट कमेटी की राय के आधार पर कोर्ट ने फैसला सुनाया कि उस सवाल का सिर्फ एक ही सही जवाब होगा।

NEET-UG 2024 Result को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने क्या देखा?

प्रीम कोर्ट ने अपनी पिछली सुनवाई में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को एक कंट्रोवर्सिल फिजिक्स प्रश्न का सही उत्तर तय करने के लिए IIT दिल्ली के तीन एक्सपर्ट की पैनल की राय मानते हुए मेरिट लिस्ट फिर से बनाने का निर्देश दिया है। NTA ने पहले इस फिजिक् प्रश्न के दो विकल्पों को सही मानते हुए उन परीक्षार्थियों को चार नंबर दिए थे जिन्होंने इन ऑप्शन को चुना था।

अब सिर्फ उन छात्रों को ही उस सवाल के पूरे चार नंबर मिलेंगे जिनके जवाब IIT-दिल्ली वाले जवाब से मेल खाते हैं। जबकि चार लाख से ज़्यादा NEET-UG के उम्मीदवारों ने पुराने NCERT किताब के हिसाब से दूसरा ऑप्शन चुना था, उन्हें अब इसके बदले पांच नंबर का नुकसान होगा जिससे उनकी रैंक पर भी असर पड़ेगा।

NEET-UG 2024 पेपर रद्द की याचिका खारिज

प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने विवादित परीक्षा रद्द करने और फिर से लेने की मांग वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया। अदालत का कहना है कि उनके पास ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे यह साबित हो कि परीक्षा की सैंक्टिटी को बड़े पैमाने पर धक्का लगा हो।

एक्सपर्ट की राय के आधार पर हमें कोई डाउट नहीं है कि सही जवाब कौन सा है… हम IIT दिल्ली की रिपोर्ट को मानते हैं और इसलिए NTA NEET UG result फिर से तैयार करेगा जिसमें प्रश्न का सही जवाब केवल विकल्प 4 होगा।

पांच मई को 571 शहरों के 4750 केंद्रों पर 23.33 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें 14 फॉरेन शहर भी शामिल थे।

NEET-UG 2024 Result, NEET-UG Result 2024

Mukesh  के बारे में
Mukesh Mukesh Khoja, Sports And Current News Writer (shikharbharat.com)
For Feedback - elon0751@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon