OPPO Reno 11 Pro: इस स्मार्टफोन में है हर वो चीज जो आप चाहते हैं!

By
On:
Follow Us

OPPO Reno 11 Pro: OPPO का नया फोन आ गया जिसका OPPO यूजर को काफी समय से इंतज़ार था। इस फ़ोन में OPPO ने कैमरा के साथ-साथ परफॉर्मेंस पर भी जोर दिया है। इस स्मार्टफोन में है हर वो चीज मिलने वाली है जो आप चाहते हैं! यह स्मार्टफोन काफी अलग होने वाला है जो लोगो को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है।

OPPO Reno 11 Pro Unboxing

इसके बॉक्स की बात करे तो बॉक्स प्रीमियम लुक वाला है। इसमें आप को एक अच्छी क़्वालिटी का केस ( मोबाइल कवर ) मिलने वाला है। एक SIM कार्ड टूल और सबसे इम्पोर्टेन्ट स्मार्टफोन जो बहुत ही प्रीमियम है। इसमें आप को 80W का चार्जर देखने को मिलता है जो काफी फ़ास्ट है। इसमें आप को Type C चार्जिंग केबल देखने को मिलती है।

OPPO Reno 11 Pro Review

लुक बहुत ही अमेजिंग है, जो आप को प्रीमियम फील करवाता है। इसका बैक पैटर्न बहुत ही अलग लुक देने वाला है। इसमें आप को मुख्यत 3 कलर देखने को मिलते है। इसके फ्रेम प्लास्टिक फ्रेम है तो मजबूती ठीक ठाक है। इसमें आप को निचे सिम कार्ड ट्रे और type C चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलने वाला है। स्पीकर भी आप को इस फ़ोन के निचे के साइड में ही देखने को मिलते है।

साइड में आप को पावर ऑन ऑफ बटन और वोलियम बटन देखने को मिलता है। डिज़ाइन बहुत ही अच्छा रहने वाला है।

OPPO Reno 11 Pro Features

सबसे पहले स्क्रीन की बात करे तो कर्व्ड स्क्रीन देखने को मिलता है। डिस्प्ले साइज 6.74 इंच रहने वाला है, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz TSR . ब्राइटनेस 1600 नेट्स रहने वाला है जो काफी कूल है।

इसका प्रोसेसर Snapdragon 8+ Gen 1 4nm रहने वाला है, जो इसके परफॉमेंस बहुत अच्छा करने वाला है। बस वैरियंट 12GB RAM और 512GB स्ट्रोज़ रहने वाला है।

बैटरी 4700mAh रहने वाली है। जो एक बार चार्ज करने के बाद काफी लम्बे समय तक चलने वाली है। इसमें गेमप्ले बहुत ही शानदार रहने वाला है। इसमें ब्राइट डिस्प्ले मिलने वाला है। स्पीकर क़्वालिटी बहुत लाउड और अमेजिंग है।

OPPO Reno 11 Pro camera

OPPO कैमरा की लिए फेमस है तो अब इसके कैमरा की बात करे तो इसमें आप को 3 कैमरा मिलने वाले है 50MP (OIS ) प्राइमरी कैमरा और 32MP सेकंडरी कैमरा और 8MP कैमरा मिलने वाला है। सेल्फी कैमरा की बात करे तो 32MP रहने वाला है।

फोटो क़्वालिटी बहुत ही अच्छी है। तो फोटो लवर के लिए यह फोन अच्छा साबित हो सकता है। 4K वीडियोग्राफी आसानी से कर सकते है।

Read Also: iQOO 12 Quick Look Flagship Killer

Read Also: La Liga 2023-24: Top 3 की लड़ाई जारी

OPPO Reno 11 Pro Launch date in India

यह फोन अभी चाइना में लॉन्च हुआ है। इंडिया में जनवरी 2024 के आस-पास लॉन्च होगा। तो OPPO यूजर को थोड़ा और इंतज़र करना होगा।

OPPO Reno 11 Pro Price in India

इसके प्राइस की बात करे तो इंडिया में इसका प्राइस अभी तय नहीं हुवा है। तो लगभग 30000 से 40000 रहने वाला है।

Video Credit: Rightful owners of the video

Shikhar Bharat, Shikhar Bharat News

Sunil

I am Sunil K Sharma owner of shikharbharat.com. I am a successful blogger. I am very interested in news and content writing so I created this news website. Instagram: @sunilsharma.34 Facebook : sunilsharma.34 Twitter: sunilksharma34

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment