POCO M6 Pro 5G भारत में लॉन्च, 6GB RAM, 128GB स्टोरेज कीमत जान के आप रहे जायँगे हैरान

By
On:
Follow Us

POCO M6 Pro 5G भारत में लॉन्च हो चुका है। यह भारत का सबसे अफोर्टेब्ल 5G फ़ोन है जो अभी काफी सुर्ख़ियों में है। इसके प्राइस की बात करे तो under 10000 5g mobile रहने वाली है। जो लोगो को खूब भा रही है। इसके परफॉरमेंस की बात करे तो इतने कम बजट में बहुत ही शानदार परफॉर्मन्स रहने वाला है।

इस आर्टिकल में POCO M6 Pro 5G full specification मिलने वाला है।

POCO M6 Pro 5G Unboxing

इसके बॉक्स की बात करे तो येलो कलर का बॉक्स देखने को मिलता है। जो काफी अमेजिंग है। इस बॉक्स में आप को सबसे पहले POCO M6 Pro 5G का एक फ़ोन देखने को मिलता है। जो काफी बड़ा और कूल है। बॉक्स में आप को सिम कार्ड टूल, डाक्यूमेंट्स और केस (मोबाइल कवर ) देखने को मिलता है। जो काफी अच्छा है।

इसमें आप को type A टू type C चार्जिंग केबल और अडॉप्टर देखने को मिलते है।

POCO M6 Pro 5G Review

यह मोबाइल देखने में काफी प्रीमियम है। इसके बैक की बात करे तो कई शाइनी और आकर्षित करने वाला है। इसके निचे की साइड आप को Type C चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर मिलते है। इसके लेफ्ट साइड में आप को SIM ट्रे देखने को मिलता है। इसमें आप ड्यूल सिम और एक अलग मेमोरी कार्ड आसानी से दाल सकते है। ऊपर 3.5 mm माइक्रोफोन जैक है।

इसके राइट साइड में आप को पावर ऑन और ऑफ का बटन और वोलियम का बटन देखने को मिलता है। इसमें आप को गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन देखने को मिलता है जो इस बजट में काफी अमेजिंग है।

POCO M6 Pro 5G feature

सबसे पहले डिस्प्ले की बात करे तो 6.7 inch HD+IPC LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह डिस्प्ले 90Hz Refresh Rate और 180TSR के साथ आता है। इसके ब्राइटनेस की बात करे तो 600 निट्स ब्राइटनेस देखने को मिलता है। इसमें आप को वाटर ड्राप नोच कैमरा देखने को मिलता है। जो काफी सही है।

यह MediaTek Dimensity 6100+ प्रॉससेर के साथ आता है जो इस बजट के हिसाब से बहुत ज्यादा सही है। इसमें बैश वैरियंट 4GB RAM और 128GB Storage देखने को मिलता है।

इसमें आप को 5000mAh की बेटरी और 18W का चार्जिंग देखने को मिलता है।

POCO M6 Pro 5G Price in India

इसके प्राइस की बात करे तो इंडिया में ₹10,999–₹16,999 रहने वाला है। इसके परफॉरमेंस की बात करे तो काफी फ़ास्ट है। इसमें आप आसानी से गेमप्ले भी कर सकते हो। इसमें आप को साइड माउंट फिंगर प्रिंट लॉक सेंसर देखने को मिलता है।

इसके ऑडियो की बात करे तो काफी लाउड और क्लियर है और HD डिस्प्ले देखने को मिलते है जिसमे आप को मूवी या netflix देखने में मजा आता है। इसके मल्टीमीडिया बहुत ही पावरफुल और शानदार है।

Read Also: Lenovo IdeaPad Slim 5i: 15 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ दमदार परफॉर्मेंस

Read Also: Main ATAL Hoon Trailer Pankaj Tripathi की ये फिल्म देख आप भी इनके दीवाने हो जायेंगे

POCO M6 Pro 5G Camera

इसमें आप ड्यूल कैमरा देखने को मिलते हैं। 50MP प्राइमरी कैमरा और AI सेंसर देखने को मिलता है। सेल्फी कैमरा की बात करे तो 5MP का देखने को मिलता है। फोटो क़्वालिटी की बात करे तो ठीकठाक रहने वाली है। लेकिन इस बज़ट में आप को काफी सही कैमरा फोटो देखने को मिलते है।

इसमें आपको कैमरा के कई फीचर्स देखने को मिलते है। जैसे टाइम लेप्स और भी। परफॉरमेंस के मामले में इस बजट में यह फ़ोन कई सही है।

Shikhar Bharat, Shikhar Bharat News

Mukesh

Mukesh Khoja, Sports And Current News Writer (shikharbharat.com)

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment