Search
Close this search box.

Realme GT 5 Pro: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में मचने वाला है धमाल, देखें क्या है खास!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
realme GT 5 Pro - Specifications & Release Date

realme GT 5 Pro भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक नया धमाका होने जा रहा है। चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Realme ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 5 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन दमदार Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, शानदार कैमरा और फास्ट चार्जिंग जैसे कई शानदार फीचर्स के साथ आता है।

यह Realme यूजर को काफी पसंद आ रहा है। इसका डिटेल में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Realme GT 5 Pro Unboxing

आप को एक बड़ा सा बॉक्स देखने को मिलता है, जिसमें केस (मोबाइल कवर ) देखने को मिलता है जो काफी प्रीमियम है। इसमें आप को सिम कार्ड टूल और डॉक्युमेंट देखने को मिलते है। इसके साथ ही मोबाइल फ़ोन और 100W का चार्जर और USB Type-C चार्जिंग केबल देखने को मिलती है।

बॉक्स में आपको कुछ अलग देखने को नहीं मिलता है। वही सब मिलता है जो सभी फोनो में मिलता है।

realme GT 5 Pro 5G Review

आप को एक बहुत ही प्रीमियम क्वालिटी का फोन देखने को मिलता है। इसके बैक साइड की बात करे तो बहुत शानदार फिनिशिंग देखने को मिलती है। इसके वजन की बात करे तो 222ग्राम्स के आस-पास इसका वजन है। इसमें आप कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिलता है। इसमें आप को मैटल फ्रेम देखने को मिलेगी।

इसमें आप को निचे की साइड सिम कार्ड ट्रे, चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर देखने को मिलता है। इसके राइट साइड में पावर बटन और वोलियम बटन देखने को मिलता है। इसके ऊपर की साइड नॉइज़ कैंसलिंग माइक्रो फ़ोन, IR ब्लास्टर और स्पीकर GRILL देखने को मिलता है।

इसमें आप को ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट देखने को मिलता है। इसमें SD कार्ड डालने का कोई ऑप्शन नहीं है। आल ओवर लुक की बात करे तो बहुत शानदार है।

realme GT 5 Pro 5G feature

इसमें आप को 6.78inch 1.5k AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो 144Hz Refresh Rate और 1260Hz TSR के साथ आता है। ब्राइटनेस की बात करे तो 4500nits Peak Brightness देखने को मिलती है।

इसमें आप को Snapdragon 8 Gen 3 प्रॉससेर देखने को मिलता है। इसमें आप को अलग-अलग वैरिएंट देखने को मिलते है। बेस वैरिएंट की बात करे तो RAM 12GB LPDDR5X और Stroage 256GB UFS 4.0 देखने को मिलता है।

इसमें 5400 mAh की बैटरी 100W फ़ास्ट चार्जिंग देखने को मिलता है।

realme GT 5 Pro Performance

Performance की बात करे तो आप इसके हाई प्रॉससेर से ही अंदाज़ा लगा सकते है। इसमें आप को Snapdragon 8 Gen 3 का प्रॉससेर देखने को मिलता है, जो काफी फ़ास्ट है। इसमें आप गेमप्ले बहुत स्मूथ और इजी से कर पाओगे। यह बहुत ही मखन जैसे चलता है।

इसमें आप को बहुत से सेंसर देखने को मिलते है। इसे आप फेस अनलॉक के साथ-साथ पाम अनलॉक भी देखने को मिलता है जो काफी नया फीचर है। इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट अनलॉक सेंसर देखने को मिलता है।

इसके स्पीकर काफी लाउड और क्लियर है।

realme GT 5 Pro camera

इसमें कैमरा की बात करे तो इसमें 50MP (LYT-808) प्राइमरी कैमरा, 50MP (3X) सेकंडरी कैमरा और 8MP (UW) का तीसरा कैमरा देखने को मिलता है। इसमें फोटो क़्वालिटी की बहुत ही शानदार है। काफी पावरफुल कैमरा सेंसर है।

इसमें आप को 32MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। जो काफी सही है।

realme GT 5 Pro price in India

अभी कंपनी ने यह फोन चाइना में लांच किया है। इंडिया में कुछ ही दिनों में यह लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने इंडिया में अभी इसकी प्राइस फिक्स नहीं की है, लेकिन 45000 से 50000 तक इसकी प्राइस रहे सकती है।

Latest Article: Nothing Phone 2A भारत में जल्द ही लॉन्च होगा, जानें कीमत

Latest Article: Best Upcoming Mobile Phone in January 2024

Jeetendra  के बारे में
Jeetendra मेरा नाम Jeetendra है। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखने का बहुत पसंद है इसलिए मैंने shikharbharat.com को ज्वाइन किया है। यहां मुझे अपनी विचारधारा और अपने आर्टिकल पब्लिश करने का मौका मिला है। मुझे आशा है की मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल आप को पसंद आयंगे।
For Feedback - factwithsunilsir@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon