होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज घरेलू बाजार में OBD2- कंप्लेंट के साथ अपनी Honda Shine 125 बाइक को लॉन्च किया है
इसकी शुरुआती कीमत 79,800 रुपये एक्स-शोरूम है
भारत में 1 अप्रैल 2023 से दोपहिया वाहनों के लिए OBD2-मानक इंजन को कंपल्सरी कर दिया है
कंपनी नई 2023 Honda Shine 125 बाइक के लिए 10 साल का वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड + 7 साल ऑप्शनल एक्स्टेंडेड वारंटी) ऑफर कर रही है
इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो इस बजट बाइक को कुल पांच कलर में पेश किया गया है
कंपनी ने अपनी इस बाइक में नए रियल ड्राइविंग इमिशन ओबीडी2-मानक के अनुसार, 125 सीसी की पावर वाला PGM-Fi इंजन का प्रयोग किया है
जो कि इन्हैंस्ड स्मार्ट पावर टेक्नोलॉजी से लैस है. ये इंजन 10.3 hp की अधिकतम पावर और 11 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है
POCO X6, आपकी बजट में सबसे पावरफुल स्मार्टफोन!
Learn more