iPhone 16 को iPhone 15 series के अपग्रेड के तौर पर 2024 में पेश किया जाएगा.

फिलहाल ऐसी चर्चा है कि नए iPhones ऐपल के नए एक्शन बटन के साथ आ सकते हैं

इस एक्शन बटन को iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के साथ दिया गया था. इसे म्यूट स्विच को रिप्लेस करने के लिए दिया गया था

एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी नए लाइनअप के चारों मॉडल्स को कस्टमाइजेबल बटन के साथ पेश किए जाने की तैयारी कर रही है.

MacRumors की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल संभवत: अगले साल लॉन्च होने सभी iPhone 16 मॉडल्स में भी एक्शन बटन को दे सकती है

अभी ये बटन केवल iPhone 15 Pro मॉडल्स के साथ दिया जाता है. लेकिन, नॉन-प्रो iPhone 16 मॉडल्स में भी एक्शन बटन देखने को मिल सकता है

ये भी चर्चा है कि iPhone 15 और iPhone 15 Plus ही म्यूट स्विच के साथ आने वाले आखिरी iPhone मॉडल्स थे

Redmi Note 13 Price की कीमत पहले ही हुई लीक, जानकर खुश हो जायँगे आप