Moto G24 Power, Moto G34 के लॉन्च से पहले रेंडर्स लीक
Motorola लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर Moto G24 Power और Moto G34 को जल्द लॉन्च कर सकती है।
कंपनी की अधिकारिक घोषणा से पहले ही फोन के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं
रेंडर्स में फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का बताया गया है
Moto G24 से जुड़ा यह लीक टिपस्टर सुधांशू के हवाले से सामने आया है।
MSP की रिपोर्ट के अनुसार, Moto G24 Power को सिल्वर और डार्क ब्लू शेड्स में देखा जा सकता है
जबकि Moto G34 को डार्क ब्लू और लाइट ब्लू कलर्स में देखा जा सकता है
Moto G24 Power, Moto G34 रेंडर्स लीक जानने के लिए विजिट करे
Learn more