कोरियन कंपनी सैमसंग 17 जनवरी को ग्लोबली गैलेक्सी S24 सीरीज लॉन्च करेगी
इस बीच लीक्स में इस सीरीज के नए फीचर की जानकारी सामने आई है
लीक्स में सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज के स्पेक्स के बारे में भी जानकारी दी गई है
गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में कंपनी 6.8 इंच की QHD + स्क्रीन दे सकती है
तीनों ही स्मार्टफोंस में 2600 निट्स की ब्राइटनेस मिल सकती है
लीक्स में ये भी कहा गया है कि S24 और S24 प्लस में एल्युमिनियम बॉडी होगी जबकि S24 अल्ट्रा में टाइटेनियम बॉडी कंपनी देगी
इस सीरीज में एक नया फीचर भी आपको मिलेगा जिसे 'सर्कल टू सर्च' कहा जा रहा है
सर्कल टू सर्च फीचर की मदद से आप अपने स्क्रीन पर जेस्चर के जरिए चीजों को सर्च कर पाएंगे
यानी अब आपको पहले की तरह स्क्रीनशॉट लेकर किसी भी चीज को सर्च करने की जरूरत नहीं है
Amazon Great Republic Day Sale में Poco C51 पर ₹1,200 तक का डिस्काउंट
Learn more