Vivo ने भारत में Vivo X100 सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जिसमें 2 वेरिएंट- X100 और X100 Pro शामिल है.a
जिसमें 12GB+256GB और 16GB+512GB शामिल हैं. वहीं, Vivo X100 Pro में केवल एक ही वेरिएंट-16GB+512GB खरीदा जा सकता है.
डिवाइस में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर पेश किया गया है और ये Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है.
इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी है. चार्जिंग के लिए यूजर 120W के फास्ट चार्जर का यूज कर सकते हैं.
6.78 इंच के साथ ग्राहक 2800 × 1260 (FHD+) AMOLED डिस्प्ले का मजा उठा सकते हैं.
बैक कैमरा में 50MP का मैन, 50MP का वाइड एंगल और 64MP का टेलीफोटो कैमरा पेश किया गया है. वहीं, फ्रंट में 32MP का कैमरा देखने को मिलता है.
12GB+256GB की कीमत ₹63,999 और 16GB+512GB की कीमत ₹69,999 है.
मात्र 5,999 रुपये में लॉन्च हुआ Tecno Pop 8 स्मार्टफोन फीचर्स देख लोग हुवे पागल
Learn more