10 Best Crazy Hidden WhatsApp Features 2023 आज WhatsApp तो हर कोई यूज़ करता है लेकिन इसके ऐसे कई सारे फीचर्स जो चेंज हो रहे है और इसके बारे में काफी लोगो को पता ही नहीं है। इनफैक्ट इस पोस्ट में मैं जो 10 फीचर बता रहा हूँ उनमे से 4-5 ही फीचर्स ही है जो आप लोग उसे करते होंगे।
लेकिन अगर WhatsApp के पुरे 10 Features जानना है तो अंत तक बने रहे।
10 Best Crazy Hidden WhatsApp Features
चले अब एक एक करके सभी फीचर्स को समझते है। जो आप सब के बहुत ज्यादा कमा आने वाले है।
1 Email Verification
पहले आप सिर्फ मोबाइल no. डालकर ही WhatsApp में लॉगिन कर पाते थे लेकिन अब नए फीचर्स में आप ईमेल ID डालकर भी लॉगिन कर सकते है। सोचिये आप का SIM कार्ड नहीं चल रहा है और आप को अपना फ़ोन शिफ्ट करना है तो आप ईमेल वेरिफक्शन करके आसानी से लॉगिन कर सकते हो।

2 Hide IP Address In call
आप अपना प्राइवेट कॉल को हाईड आसानी से हाईड कर सकते है। तो WhatsApp के नए फीचर के हिसाब से आप अपने WhatsApp वीडियो कॉल और वौइस् कॉल करते समय IP अड्रेस को हटा सकते हो, हाईड कर सकते हो। जिसमे आपकी प्राइवेसी हाइ हो जायगी।
लेकिन इसमें एक प्रॉब्लम यह है की आप को थोड़ा क़्वालिटी में कॉम्प्रमाइज करना पड़ेगा।
3 Screen Share On Call
यह सबसे इंटरेस्टिंग फीचर्स में से एक है। जो काफी लोगो को पसंद आने वाला है। इसमें होता क्या है की जब आप किसी कॉल पर हो और आप को कुछ एक्सप्लेन करना है, जैसे आप के किसी दोस्त को कोई अप्प यूज़ करना नहीं आता तो आप स्क्रीन शेयर करके उसे आसानी से समझा सकते हो।
4 Send HD Photo and Video
यह फीचर्स व्हाट्सप्प में काफी पहले से लेकिन बहुत सारे लोगो को इसका पता ही नहीं है। पहले आप को फोटो और वीडियो सैंड करते थे तो WhatsApp उनकी क़्वालिटी कम करके भेजता था ताकि फाइल की साइज कम हो। लेकिन आप आप ओरिजनल क़्वालिटी फोटो और वीडियो आसानी से शेयर कर पाओगे।
यह बहुत सिंपल है जैसे आप किसी को फोटो या वीडियो शेयर कर रहे होते हो तो उसको सलेक्ट करने के बाद ऊपर HD का आइकॉन आता है उसे इनेबल कर दीजिए।
5 View Once Image And Video On WhatsApp Web
यह काफी पुराना फीचर है की आप किसी को कोई फोटो या वीडियो शेयर करते थे तो वो एक बार ही उसे देखे सकता था उसके बाद ऑटोमेटिक हट जाता था और उसका कोई स्क्रीन शॉट भी नहीं ले सकता था। लेकिन यह फीचर पहले सिर्फ मोबाइल के लिए अवलेबल था अब डेस्कटॉप के लिए भी आ गया है।
6 WhatsApp Channel
यह फीचर भी थोड़ा पहले ही आ गया था। की आप WhatsApp पर चैनल बना सकते हो। यह चैनल आप अपने इंटरस्ट के हिसाब से बना सकते है। यह फीचर पहले कुछ यूजर के फ़ोन में ही था लेकिन अब सब के लिए अवलेबल हो गया है।
7 Use Multiple in One WhatsApp
आप एक ही WhatsApp में मल्टीप्ल मोबाइल नम्बर यूज़ कर पाओगे। पहले क्या होता था की आप एक WhatsApp में एक नंबर यूज़ कर सकते थे। अगर आप के पास को अलगे नंबर है जिससे आप WhatsApp चलना चाहते है तो आप को WhatsApp क्लोन यूज़ करना पड़ता था। लेकिन अब आप एक ही WhatsApp में मल्टीप्ल नंबर यूज़ कर सकते है।
8 Video Massage
आपने WhatsApp पर ऑडियो मैसेज तो जरूर यूज़ किया होगा लेकिन अब आप वीडियो मैसेज भी कर सकते हो। 60 सेकंड का वीडियो मैसेज अब आप आसानी से कर पाओगे।
यह बाय डिफ़ॉल्ट ऑफ होता है आप को सेटिंग में जाके चैट्स में जाके इसे ऑन करना पडता है।
9 Transfer Chat
पहले WhatsApp पे था की आप 15 gb तक ही फाइल सैंड कर पाते थे उसके बाद आप का क्लाउड स्ट्रोज़ भर जाता था तो आप को इम्पॉर्टन्ट फाइल भी डिलीट करनी पड़ती थी लेकिन अब आप उस फाइल को दूसरे स्ट्रोज़ पर आसानी से ट्रांसफर कर सकते हो। इससे आप डिरक्टली चैट हिस्ट्री फ़ास्ट तरिके से ट्रांसफर कर पाओगे।
10 Download And View Your WhatsApp Data Report
अब आप जो WhatsApp पर डाटा या तो डिलीट हो गया है या लम्बे समय बाद ऑटोमिक हट गया है तो आप इसके लिए मेटा से रिक्वेस्ट कर सकते हो। आप को आपके फोटोज, मीडिया सब वापिस ज़िप फाइल में मिल जायँगे। जिसे आप आसानी से देख सकते हो।
Read Also: 5 Best biceps exercises without dumbbells in hindi
निष्कर्ष
यह थे WhatsApp के 10 Features जो सभी को हेल्प करंगे। इनमे से आप को कितने फीचर का पता था कमेंट में बताये।
Shikhar Bharat, Shikhar Bharat News