Search
Close this search box.

5 Crazy Tech Gadgets in 1000: जो आप को बहुत काम आ सकते है

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
5 Crazy Tech Gadgets in 1000

5 Crazy Tech Gadgets जो आपकी लाइफ में कहीं ने कहीं बहुत काम आने वाले है। यह सारे गैजेट्स 1000 रूपये से कम के रहें वाले है तो इन्हे हर को टेस्ट कर सकता है। आज कल टेक्निकल चीज़े हमारी लाइफ को बहुत आसान कर रही है। घंटो का काम मिंटो में हो रहा। तो यह गैजेट्स जबरदस्त रहने वाले है तो
आर्टिकल में लास्ट तक बने रहे।

यह प्रोडक्ट बिलकुल यूनिक होने वाले है, और आप के लिए बहुत ज्यादा यूज़फूल भी है।

5 Crazy Tech Gadgets

यह सब गैजेट्स पूरी तरह से टेस्टेड है जो रियल में काफी हेल्पफुल होने वाले है। चलिए अब एक एक करके प्रोडक्ट का खुलासा करते है। आप को प्रोडक्ट बहुत पसंद आने वाले है, और डेली लाइफ में काम आने वाले भी है।

5 Crazy Tech Gadgets in 1000
5 Crazy Tech Gadgets in 1000

1. ZEBRONICS Music Bomb 40

यह एक शानदार स्पीकर है, जो 1000 से 1500 के बजट में आता है। सबसे पहले इसकी क़्वालिटी की बात करे तो यह बहुत अमेजिंग रहने वाली है। अगर इस स्पीकर को आप हाथ में उठाते है तो आप को यह अलग ही फील देने वाला है। इसके बॉक्स की बात करे तो इसमें स्पीकर और एक चार्जिंग केबल आने वाला है।

इसकी आवाज की बात करे तो बहुत ही शानदार होने वाली है। जो आप को अलग फील देगी, इसे आप कहीं भी आसानी से रख सकते है जैसे टेबल या कोई अलमारी। इसके ऊपर कलरफूल लाइट लगे है जो इसको और भी यूनिक बनाते है। इसमें आप अलग-अलग लाइट्स चेंज भी कर सकते हो।

अगर चार्जिंग की बात करे तो यह एक बार चार्ज करने के बाद कम से कम 15 घंटे चलता है। इसे टाइप C USB केबल से चार्ज कर सकते है। इसमें आप को SD Card डालने का स्लॉट भी मिलता है। प्रोडक्ट के लिए आप विजिट कर सकते है

2. Keychain LED Rechargeable Flashlight

यह प्रोडक्ट बहुत ही अमेजिंग होने वाला है। इसका जितना आप यूज़ करोगे उतना आप को मजा आने वाला है। यह एक चार्जबल लाइट है जिसे आप इजीली किसी भी चाबी में लगा सकते है, जो बहुत ज्यादा कूल लगने वाला है।

लाइट की बात करे तो इसमें आप को अलग-अलग तरह की लाइट मिल जायगी। इसके पीछे एक मैगनेट आता है जिसे आप कहीं भी चिपका सकते है, जैसे आप की साइकिल। इसमें आप को कुछ स्क्रू ड्राइवर मिल जाते है जिन्हे आप इजी से यूज़ कर सकते है। इसमें आप को एक बोतल ओपनर भी मिलता है।

इसकी कीमत 643 रहने वाली है जो काफी किफायती है। अधिक जानकारी के लिए विजिट करे।

3. METRON-Music Smart Speaker Foam Pillow

यह एक बहुत ही शानदार पिलो है और बहुत ज्यादा कम्फर्टेबले भी है। यह पिलो फोम का रहने वाला है। इस पिलो की सबसे अलग बात यह है की इसके अंदर स्पीकर है। जिसे केबल से आप अपने मोबाइल के साथ कनेक्ट कर सकते है। यह बहुत ही स्मूथ साउंड वाला पिलो है। जिससे आप को बहुत अच्छी नींद आने वाली है।

इस पिलो की खास बात यह है की इसका साउंड किसी और को डिस्टर्ब नहीं करेगा। यह साउंड सिर्फ आप के कानो तक ही पहुँचेंगा। इसकी प्राइस 800 से 1200 रूपये रहने वाली है।

4. LED Digital Wall Clock

दोस्तों यह प्रोडक्ट सबसे अलग है। यह एक अलार्म वॉल क्लॉक है। इसमें आप टेम्प्रेचर भी चैक कर सकते हो। और दिखने में बहुत ही अच्छा है। इसे आप एक टेबल पर भी रख सकते है। इसके बॉक्स में आप को लाइट के साथ एक केबल भी देखने को मिलती है जिससे आप क्लॉक को चार्ज कर सकते है।

इसमें ऊपर की बटन भी मिलते है जिससे आप क्लॉक के आसानी से सेट कर सकते है। इसमें एक सेंसर भी है जैसे आप के रूम में लाइट कम है तो क्लॉक ज्यादा ब्राइट करेगी और लाइट जयदा है तो इसकी ब्राइटनेस अपने आप ही कम हो जाती है।

5. 16W Bluetooth Soundbar Speaker

यह प्रोडक्ट प्राइस के हिसाब से बहुत ही यूनिक है। अगर आप के पास छोटा TV है जिसका स्पीकर सही नहीं है या आपके पास PC है तो यह प्रोडक्ट आप के लिए बहुत कूल होने वाला है। क़्वालिटी की बात करे तो इसकी क़्वालिटी बहुत शानदार है। इसमें USB Type C चार्ज भी मिल जाता है।

अगर इसके आवाज की बात करे तो आवाज बहुत लाउड है। इसकी कीमत की बात करे तो 900 से 1000 रहने वाली है। अगर आप को एक छोटा साउंडबार चाहिए तो इसे एक बार जरूर यूज़ करे।

यह 5 Crazy Tech Gadgets आप को कैसे लगे इसके बारे में फीडबैक जरूर दे।

Read Also: Latest Launch Zebronics Leptop In 2023

Read Also: 10 Best Crazy Hidden WhatsApp Features 2023

Shikhar Bharat, Shikhar Bharat News

Mohit  के बारे में
Mohit Mohit Sharma: Co-founder and Editor-in-Chief of shikharbharat.com. He started blogging in 2016 and currently his written content has received more than 1 billion impressions.
For Feedback - elevationmohit@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon