Poco M6 Pro 5G का वेरिएंट लॉन्च, फोन होगा सुपर फास्ट, जानें डिटेल
POCO M6 Pro 5G भारत में लॉन्च हो चुका है। यह भारत का सबसे अफोर्टेब्ल 5G फ़ोन है जो अभी काफी सुर्ख़ियों में है।
इसके प्राइस की बात करे तो under 10000 5g mobile रहने वाली है। जो लोगो को खूब भा रही है।
यह मोबाइल देखने में काफी प्रीमियम है। इसके बैक की बात करे तो कई शाइनी और आकर्षित करने वाला है।
सबसे पहले डिस्प्ले की बात करे तो 6.7 inch HD+IPC LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है।
यह डिस्प्ले 90Hz Refresh Rate और 180TSR के साथ आता है।
यह MediaTek Dimensity 6100+ प्रॉससेर के साथ आता है जो इस बजट के हिसाब से बहुत ज्यादा सही है।
इसमें आप को 5000mAh की बेटरी और 18W का चार्जिंग देखने को मिलता है।
इसके प्राइस की बात करे तो इंडिया में ₹10,999–₹16,999 रहने वाला है।
देसी कंपनी ने लॉन्च किया सस्ता 5G फोन Lava Storm, चीनी ब्रांड्स से होगा मुकाबला
Learn more