Upcoming Mobile Phone in January 2024 नए साल का आगाज होते ही मोबाइल फोन कंपनियां भी अपने नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने की तैयारी में जुट जाती हैं। जनवरी 2024 में भी कई शानदार मोबाइल फोन लॉन्च होने वाले हैं। इनमें से कुछ फोन तो अपनी दमदार फीचर्स और कीमत के कारण भारतीय बाजार में धूम मचा सकते हैं।
Upcoming Mobile Phone in January 2024
इस आर्टिकल में हम Upcoming Mobile Phone in January 2024 के बारे में जानेंगे।
OPPO Find X7 Series
यह फोन कैमरा के लिए बहुत फेमस है। इसमें आप को ड्यूल कैमरा देखने को मिलेगा। डिस्प्ले 6.67 inch 2K+ Amoled 120Hz Screen मिलने वाली है। तो परफॉरमेंस और कैमरा क़्वालिटी के मामले में यह फ़ोन सब को टकर देने वाला है। sensor LYT 900, Camera Sensor देखने को मिलेगा।
OPPO Find X7 Series launch date की बात करे तो जनवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में यह फ़ोन लॉन्च होने की ज्यादा संभावना है।
Samsung Galaxy S23 and S23+
Samsung Galaxy S23 and S23+: सैमसंग का यह फ्लैगशिप सीरीज का नया फ़ोन जनवरी 2024 में भारत में लॉन्च होने की संभावना है। इसमें 6.1-इंच (S23) और 6.6-इंच (S23+) का AMOLED डिस्प्ले, 12GB तक रैम, 512GB तक स्टोरेज, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी शामिल है।
इसके फीचर बहुत ही कूल और शानदार होने वाले है।
Samsung Galaxy S23 and S23+ launch Date यह भी जनवरी में लॉन्च होने की पूरी संभावना है।
iPhone 14 and 14 Max
iPhone 14 and 14 Max: Apple का नया iPhone 14 series भी जनवरी 2024 में भारत में लॉन्च होने की संभावना है। इसमें 6.1-इंच (14) और 6.7-इंच (14 मैक्स) का OLED डिस्प्ले, 6GB तक रैम, 256GB तक स्टोरेज, डुअल रियर कैमरा सेटअप और 3095mAh की बैटरी शामिल है।
Oppo Reno 8 Series
इस सीरीज़ में दो फोन शामिल हैं: Reno 8 और Reno 8 Pro। दोनों फोन दमदार फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ आते हैं।
Reno 8 में 6.43-इंच का AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर, 8GB तक रैम, 256GB तक स्टोरेज, 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। इस फोन की बैटरी 4,500mAh की है और यह 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Reno 8 Pro में 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर, 12GB तक रैम, 256GB तक स्टोरेज, 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा शामिल है। इस फोन की बैटरी 4,500mAh की है और यह 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Reno 8 सीरीज़ के दोनों फोन एंड्रॉइड 12 पर आधारित ColorOS 12.1 पर चलते हैं।
Oppo Reno 8 Series Price in India
- Reno 8: ₹29,999 (8GB + 128GB)
- Reno 8 Pro: ₹39,999 (8GB + 128GB)
Vivo Y76s
Vivo Y76s में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर, 8GB तक रैम, 128GB तक स्टोरेज, 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा शामिल है। इस फोन की बैटरी 5,000mAh की है और यह 44W FlashCharge फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Vivo Y76s एंड्रॉइड 12 पर आधारित Funtouch OS 12 पर चलता है।
Vivo Y76s Price in India
₹17,999 (8GB + 128GB)
Latest Article: Nothing Phone 2A भारत में जल्द ही लॉन्च होगा, जानें कीमत
Latest Article: Cristiano Ronaldo ने 870 गोल कर इतिहास रच दिया, 1000 गोलों से महज 130 दूर
Realme GT 2 Pro 5G
Realme का यह 5G स्मार्टफोन भी जनवरी 2024 में भारत में लॉन्च होने की संभावना है। इसमें 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले, 12GB तक रैम, 256GB तक स्टोरेज, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी शामिल है।