Redmi K70E: अगर आप Xiaomi का मिडरेंज में 5G स्मार्टफ़ोन ढूंढ रहे है, तो यह फ़ोन आपके लिए शानदार हो सकता है, जैसा की आप सब जानते है Redmi इस नए साल भारतीय बाज़ार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफ़ोन लांच करने जा रहा है, जिसमे Redmi K70E भी एक शानदार फोन है, इस फ़ोन का लोग बेसबरी से इंतज़ार कर रहे है, आज हम बात करने वाले है Redmi K70E Release Date, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।
Redmi K70E Unboxing
सबसे पहले बॉक्स की बात करे तो आप को एक बड़ा सा ब्लैक बॉक्स देखने को मिलता है। सबसे पहले आप को बॉक्स में के बैक केस (मोबाइल कवर) देखने को मिलता है, जो एक अच्छी क़्वालिटी का है। इस बॉक्स में आप को 90W का चार्जिंग अडॉप्टर देखने को मिलता है, और Type-C चार्जिंग केबल देखने को मिलता है। इस सब के साथ आप को एक सिम इंजेक्टर टूल और कच डोक्युमेंटेंशन देखने को मिलते है।
Redmi K70E 5G Specification
इसमें सबसे पहले डिजाइन और बिल्ड की बात करे तो इसमें बैक बहुत ही शाइनी और किलर लुक वाला लग रहा है। इसमें पीछे की साइड 3 कैमरा सेटअप और एक फ़्लैश लाइट देखने को मिलती है। इसमें आप फ्लेट डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो अभी Trending में चल रहा है।
इसमें निचे की साइड में आप को सिम कार्ड ट्रे देखने को मिलता है, जिसमे आप ड्यूल सिम कार्ड यूज़ ले सकते हो। इसमें निचे की साइड ही आप को स्पीकर और Type-C चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलता है। इसमें आप को ऊपर की साइड भी एक स्पीकर देखने को मिलता है। जो काफी अमेजिंग है।
इसके राइट साइड में पावर बटन और वोलियम बटन देखने को मिलता है। इसके ऊपर की साइड नॉइज़ कैंसलिंग माइक्रो फ़ोन, IR ब्लास्टर और स्पीकर GRILL देखने को मिलता है।
इसमें आप को इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट देखने को मिलता है।
Redmi K70E 5G feature
इसमें सबसे पहले डिस्प्ले की बात करे तो 6.67-inch 1.5k AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो 120Hz Refresh Rate और HDR10+ DOLBY VISION GORILLA GLASS 5 देखने को मिलता है, जो काफी मजबूत रहने वाला है। ब्राइटनेस की बात करे तो 1800nits Peak Brightness देखने को मिलती है।
इसमें आप को MEDIATEK DIMENSITY 8300 ULTRA (4NM) प्रॉससेर देखने को मिलता है। बेस वैरिएंट की बात करे तो RAM 12GB LPDDR5X और Stroage 256GB UFS 4.0 देखने को मिलता है।
इसमें 5500 mAh की बैटरी और 90 वायर्ड फ़ास्ट चार्जर देखने को मिलता है।
Redmi K70E 5G Camera
इसमें कैमरा की बात करे तो इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP सेकंडरी कैमरा और 2MP (MACRO) का तीसरा कैमरा देखने को मिलता है। इसमें फोटो क़्वालिटी की बहुत ही शानदार देखने को मिलने वाली है। बहुत शानदार कैमरा सेंसर है।
इसमें आप को 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। जो एवरेज ठीक-ठाक है।
Redmi K70E 5G Price in India
यह आप की तीन वेरिएंट में देखने को मिलेगा। इंडिया में इसकी बेस वेरिएंट प्राइस की बात करे तो कम्पनी ने अभी अपनी और से कुछ नहीं कहा है। रिपोर्ट के अनुसार Redmi K70E की इंडिया में प्राइस 23500 के आस-पास रहे सकती है।
Latest Article: कैसा होगा iPhone 16? बाहर आने लगी जानकारियां, क्या सभी नए मॉडल्स में मिलेगा ये खास बटन?
Latest Article: RBSE 2023-24: 10th And 12th exam dates घोषित, तैयारी शुरू करें
Shikhar Bharat, Shikhar Bharat News