Search
Close this search box.

Ghantaghar jodhpur: 112 साल पुराने घंटाघर में बनेगा रूफ टॉप रेस्टोरंट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Ghantaghar jodhpur roof top restaurant, Shikhar Bharat News

Ghantaghar jodhpur: जोधपुर के 112 साल पुराने ऐतिहासिक घंटाघर की तस्वीर अब बदलने जा रही है। इसको लेकर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। इसमें केंद्र सरकार की मदद से 20 करोड़ रूपये खर्च किये जायँगे। यहां पर रूफ टॉप रेस्टोरंट से लेकर एक हैरिटेज मार्केट भी बनने जा रहा है। इतना ही नहीं यहाँ पर करीबन 600 दुकानों को फिर से डेवेलोप करके एक ही रंग में रंगा जायेगा।

दरअसल केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत शहर का नगर निगम उतर ने इसे डेवेलोप करने का प्लान किया है।

Ghantaghar jodhpur : कैसा होगा जोधपुर का नया घंटाघर

जोधपुर का घंटाघर पूरे भारत में काफी फेमस है। देश विदेश से लोग यहां घूमने और खरीदारी करने आते है, लेकिन वर्तमान में यहाँ जगह जगह पर अतिक्रमण हो रखा है, साथ में दुकाने भी काफी पुरानी और खराब लग रही है। ऐसे में इस प्रोजेक्ट के तहत सबसे पहले इन 600 दुकानों को सुधारा जायेगा। इन सभी दुकानों के बार लगे सेड को हटाकर एक नई डिज़ाइन बनाई जायगी।

दुकानों के सामने छोटे फुटपाथ भी बनेंगे ताकि टूरिस्ट आसानी से पैदल चलकर खरीदारी कर सके।

दुकानों पर बनेगे रूफटॉप रेस्टोरेंट

Ghantaghar jodhpur में अभी के समय चारो और छतरियां बनी हुयी है जो पुराने स्ट्रक्चर पर बनी हुयी है, ऐसे में इन दुकानों के ऊपर फाइन डाइन रूफ टॉप रेस्टोरंट बनाये जायँगे, जिसमे 600 से भी ज्यादा टेबल लगाई जायगी।

वहीं शाम को बजार में स्ट्रीट फ़ूड मार्केट भी लगाया जायेगा। जहाँ जोधपुर शहर की फेमस डिशेस का स्वाद चकने को मिलेगा। रात में यहाँ पर लाइट और साउंड शो भी होगा।

घंटाघर जोधपुर को देंगे हेरिटेज लुक

इस पूरे बाजार को एक नया हेरिटेज लुक दिया जाएगा। इसका नेक्सा भी बनकर पूरी तरह से तैयार हो चूका है। जोधपुर के प्रसिद्ध लोकल प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए यहाँ पर 50 आर्टिस्ट कार्ट भी लगेगी। यहाँ पर ट्रेडिशनल हेंडीक्राफ्ट, बंधेज, मोजड़ी सही कई प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे।

यह बजार शाम 6 बजे से रात में 12 बजे तक खुला रहेगा। यहॉँ पर विंटेज कारों का भी एग्जिबिशन लगेगा। छत तक जाने के लिए लिफ्ट और एक्सेलेटर भी लगाए जायँगे और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग पॉइंट भी बनाये जायँगे।

आगे की पूरी खबर पढ़ने के लिए विजिट करे शिखर भारत न्यूज़ वेबसाइट पर।

Mohit  के बारे में
Mohit Mohit Sharma: Co-founder and Editor-in-Chief of shikharbharat.com. He started blogging in 2016 and currently his written content has received more than 1 billion impressions.
For Feedback - elevationmohit@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon