Search
Close this search box.

Moto G34 5G: 108MP कैमरा, 6.7 इंच का डिस्प्ले, और 5000mAh की बैटरी वाला दमदार फोन

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Moto G34 5G

Moto G34 5G: 2023 खत्म हो चुका है और 2024 शुरू। इसके साथ अलग-अलग मोबाइल कंपनियां अपने-अपने फ़ोन लांच करने में लगी हुयी है। इसमें Moto मोबाइल कंपनी पीछे कैसे रहे। Moto ने अपना Moto G34 5G लांच किया है, जिसकी स्पसिफिकेशन, फुल डिटेल और इंडिया में इसकी प्राइस क्या रहने वाली है इस पर बात करंगे।

moto G34 5G Unboxing

सबसे पहले इसके बॉक्स की बात करें तो इसमें फोन के साथ-साथ, 20W का चार्जर अडॉप्टर, USB Type-C चार्जिंग केबल देखने को मिलती है। साथ ही इसमें आप को एक सिम कार्ड टूल देखने को मिलता है।

यह Moto G34 5G रहने वाला है जो बहुत ही अमेजिंग है। लोगो को इस फ़ोन को लेकर काफी उत्साह बना हुवा है।

moto g34 5g features

सबसे पहले बात करें इसकी डिजाइन की तो बहुत ही कूल है। यह आप को हाथ में लेने पर प्रीमियम फील करवाएगा। बैक की बात करे तो बहुत अमेजिंग और फिनिशिंग के साथ है। इसके साइड के बात करे तो फ्लैट साइड है। इसके वजन की बात करे तो 183gm लगभग जो काफी सही है।

इसमें आप को PANDA GLASS का प्रोटक्शन देखने को मिलता है, जो इस फोन को तगड़ी मजबूती प्रदान करता है। इसमें निचे के साइड 3.5mm जैक और Type-C चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलता है। साथ ही स्पीकर भी आप को निचे के साइड ही देखने को मिलता है। इसके लेफ्ट साइड में आप को सिम कार्ड ट्रे देखने को मिलता है।

राइट साइड में वोलियम बटन और पावर बटन है। इसमें साइड माउंट फिंगर प्रिंट भी मिलता है।

डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.5″ HD+ LCD Display है, जो 120Hz Refresh Rate और 580nits Peak Brightness के साथ आता है। इसमें आप को Panda Glass Protection देखने को मिलता है। पंच होल कैमरा सेंसर देखने को मिलता है।

moto g34 5g Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसका प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 695 (6nm) है, जो काफी पॉवरफुल है। इसमें आप को 4GB LPDDR4X RAM और 128GB UFS 2.2 ROM देखने को मिलता है।

moto g34 5g Price की बात करे तो 4GB+128GB की 10999 और 8GB+128GB की 11999 है। इसमें 5000mAh की बैटरी और 20 का चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है। परफॉरमेंस की बात करे तो बहुत ही अमेजिंग है। इसमें गेमप्ले भी बहुत आसानी से और स्मूथली कर सकते हो।

स्पीकर क़्वालिटी बहुत ही लाउड और क्लियर है। जो काफी शानदार है। इसमें आप को सभी टाइप के सेंसर देखने को मिलते है, जैसे साइड माउंट फिंगर प्रिंट, फेस अनलॉक।

moto g34 5g Camera

इसमें आप को ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है 50MP प्रॉयमरी कैमरा और 2MP का सेकंडरी कैमरा देखने को मिलता है। 16MP का सेल्फी कैमरा आप को देखने को मिलता है। फोटो क़्वालिटी की बात करे तो आप को अच्छी क़्वालिटी की फोटो देखने को मिलेगी और वीडियो क़्वालिटी भी ठीक-ठाक रहने वाली है। इसमें कैमरा के लगभग सारे फीचर्स देखने को मिलते है।

moto g34 5g इंडिया में 9th Jan 2024 को लॉन्च हुवा है।

यह भी पढ़े

Devara का टीज़र रिलीज़ हुआ, जूनियर एनटीआर के धमाकेदार एक्शन से दर्शक रोंगटे खड़े हो जाएंगे!

MS Dhoni: ऋषभ पंत की बहन की सगाई में पहुंचे, हुक्का पीते हुआ Video Viral

Jyoti CNC Automation IPO GMP: 25% से अधिक का प्रीमियम, क्या यह अभी भी खरीदने लायक है?

Shikhar Bharat, Shikhar Bharat News

Mukesh  के बारे में
Mukesh Mukesh Khoja, Sports And Current News Writer (shikharbharat.com)
For Feedback - elon0751@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon