MS Dhoni: ऋषभ पंत की बहन की सगाई में पहुंचे, हुक्का पीते हुआ Video Viral

By
Last updated:
Follow Us

MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को हम सभी जानते हैं। वह एक महान क्रिकेटर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन इंसान भी हैं। वह हमेशा अपने मजाकिया अंदाज से लोगों का दिल जीत लेते हैं। हाल ही में एक शादी समारोह में धोनी ने अपने कॉमेडी टाइमिंग का एक बार फिर से प्रदर्शन किया।

इस समारोह में ऋषभ पंत की बहन साक्षी की सगाई हो रही थी। धोनी साक्षी के परिवार के करीबी हैं, इसलिए वह इस समारोह में शामिल हुए थे। स्टेज पर बोलते हुए धोनी ने कहा, “ये दोनों बहुत खुश हैं। बहुत उत्साहित हैं। बहुत अच्छे से डांस भी किया। ये बहुत अच्छे से मिलकर रहेंगे। लेकिन आने वाले चल्लेंजिंग समयों में उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। चैलेंज मतलब करियर के बारे में।”

धोनी की इस बात पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े। ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत और उनके होने वाले पति अंकित चौधरी भी धोनी की बात पर मुस्कुराए।

ऋषभ पंत की बहन की सगाई में

बता दें कि ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत और अंकित चौधरी पिछले 9 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। साक्षी और अंकित दोनों ही वर्तमान में लंदन में रहते हैं। अंकित ने अमिटी यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई पूरी की है और अब लंदन में ही काम कर रहे हैं।

ऋषभ पंत की बहन की सगाई में MS Dhoni हुक्का पीते नजर आए

धोनी की हालिया तस्वीरों में वह हुक्का पीते हुए नजर आए थे। इससे पहले वह कभी भी किसी पब्लिक इवेंट में धूम्रपान करते नहीं देखे गए थे। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी। कुछ लोगों ने कहा कि धोनी ने एंडोर्समेंट के लिए ऐसा किया है, जबकि कुछ ने कहा कि यह उनकी निजी जिंदगी है।

गौरतलब है कि धोनी ने पिछले साल आईपीएल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। लेकिन वह अभी भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। आने वाले आईपीएल सीजन के लिए धोनी कुछ दिनों में नेट्स में अभ्यास शुरू करने वाले हैं।

MS Dhoni shocked the Rishabh pant’s sister with his Comedy timing. video goes viral

यह भी पढ़े

सलमान खान की ‘Tiger 3’ अब OTT पर! जानें कब और कहां देखें

Indian Police Force Season 1 – Official Trailer: ट्रेलर में दमदार एक्शन, रोमांस और सस्पेंस का तड़का

Captain Miller Trailer: धनुष के दमदार एक्शन और डायलॉग से धमाका मचाया ‘कैप्टन मिलर’ के ट्रेलर ने

Sunil Kamble सुनील कांबले ने पुलिसकर्मी को मारा थप्पड़ वीडियो वायरल

MS Dhoni हुक्का पीते Viral Video

MS Dhoni: ऋषभ पंत की बहन की सगाई में पहुंचे, हुक्का पीते हुआ Video Viral

Sunil

I am Sunil K Sharma owner of shikharbharat.com. I am a successful blogger. I am very interested in news and content writing so I created this news website. Instagram: @sunilsharma.34 Facebook : sunilsharma.34 Twitter: sunilksharma34

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment