Redmi Note 13 Pro Plus 5G भारत में 4 जनवरी को लॉन्च, जानें क्या है कीमत और स्पेसिफिकेशन्स!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Redmi Note 13 Pro Plus 5G भारत में लांच होने वाला है जिसको लेकर Redmi यूजर काफी उत्साहित नज़र आ रहे है। यह Redmi Note के 5G सीरीज का सबसे बेस्ट फ़ोन बताया जा रहा है। लोगो को यूट्यूब पर इसके रिव्यु खूब पसंद आ रहे है।

यह फोन दिखने में काफी प्रीमियम लुक वाला है। इसलिए xiaomi की ऑडियंस इसके देखने के लिए बहुत उत्सुक है।

Redmi Note 13 Pro Plus 5G Unboxing

इसके बॉक्स में फ़ोन के साथ आप को केस (मोबाइल कवर ) देखने को मिलता है जिसकी क़्वालिटी काफी सही है। इसमें आप को एक सिम कार्ड टूल देखने को मिलता है। इसमें आप को 120W का एक बहुत ही पावरफुल चार्जर देखने को मिलता है। इसमें आप को type C चार्जिंग केबल देखने को मिलता है।

Redmi Note 13 Pro Plus 5G Review

इसमें आप को कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिलता है। इसके बैक की बात करे तो बहुत ही शानदार फिनिशिंग के साथ बहुत ही प्रीमियम क़्वालिटी है जो लोगो को खूब भा रही है। इसके बैक में आप को मल्टीप्ल कलर देखने को मिलता हैं। इसमें आप को Gorilla Glass Victus प्रोटक्शन देखने को मिलता है।

Read Also: POCO M6 Pro 5G भारत में लॉन्च, 6GB RAM, 128GB स्टोरेज कीमत जान के आप रहे जायँगे हैरान

इसमें आप को निचे की साइड टाइप C चार्जिंग जैक मिलता है। स्पीकर और सिम ट्रे भी आप को निचे की साइड ही मिलते है। इसके राइट साइड में पावर बटन और वोलियम बटन देखने को मिलता है।

Redmi Note 13 Pro Plus 5G feature and Specifications

सबसे पहले डिस्प्ले की बात करे तो 6.67 inch 1.5k 120Hz का डिस्प्ले देखने को मिलता है। इसमें 1920Hz PWM Dimming और OLED 12-Bit देखने को मिलता है। ब्राइटनेस की बात करे तो 1800 nits Peak Brightness देखने को मिलता है।

यह MediaTek Dimensity 7200 Ultra 4nm प्रॉससेर के साथ आता है। इसमें आप LPDDR5 12GB/16GB RAM और 256GB/512GB UFS 3.1 ROM देखने को मिलता है।

इसमें आप को 5000mAh की बैटरी और 120W का सुपरफास्ट चार्जर देखने को मिलता है। इसमें आप को ड्यूल सिम स्पेस देखने को मिलता है। इसमें आप को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट मिलता है।

यह IP68 के साथ आता है , जो वाटरप्रूफ है। इसका परफॉरमेंस बहुत अच्छा है और गेमप्ले भी बहुत स्मूथ है।

Redmi Note 13 Pro Plus 5G Camera

इसमें आप को 3 कैमरा देखने को मिलते है। प्राइमरी कैमरा 200MP OIS और सेकंडरी कैमरा 8MP Ultrawide और तीसरा 2MP macro सेंसर देखने को मिलता है। इसमें आप को 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। फोटो क़्वालिटी बहुत ही अमेजिंग है। Redmi Note 13 Pro Plus 5G 2024 xiaomi का एक अच्छा फ़ोन हो सकता है।

Redmi Note 13 Pro Plus 5G 2024 xiaomi

Shikhar Bharat, Shikhar Bharat News

Leave a Comment