शाओमी (Xiaomi) के इंडिपेंडेंट ब्रैंड के तौर पर काम कर रहे पोको (Poco) का नया स्‍मार्टफोन जल्‍द भारत में लॉन्‍च होने वाला है।

यह Poco X6 सीरीज होगी, जिसके तहत Poco X6 5G और Poco X6 Pro 5G को लॉन्‍च किया जा सकता है।

ऐसी भी खबरें हैं कि कंपनी Poco M6 Pro के 4G वेरिएंट पर काम कर रही है। तीनों ही स्‍मार्टफोन के रेंडर अब सामने आए हैं।

इससे फोन्‍स के डिजाइन और कलर ऑप्‍शंस की जानकारी मिल रही है। हालांकि ऑफ‍िशियल तौर पर अभी कुछ भी कन्‍फर्म नहीं है।

Poco X6 5G को ब्‍लैक, ब्‍लू और वाइट शेड्स में लाया जाएगा। Poco X6 Pro 5G को ब्‍लैक, ग्रे और येलो कलर्स में लिया जा सकेगा।

रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ही फोन 12 जीबी तक रैम सपोर्ट करेंगे और अधिकतम 512 जीबी इन बिल्‍ट स्‍टाेरेज इनमें होगा।

बात करें Poco X6 की तो इस डिवइस को कुछ सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी देखा गया है। यह फोन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर भी दिखा था।

कैसा होगा iPhone 16? बाहर आने लगी जानकारियां, क्या सभी नए मॉडल्स में मिलेगा ये खास बटन?