Search
Close this search box.

Tecno POP 8: 6.52 इंच डिस्प्ले वाला बजट स्मार्टफोन, जानिए क्या है खास

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Tecno POP 8 specifications and features

Tecno POP 8: एक ऐसा फोन जो 5999 के बजट में आप को ऐसे फीचर्स देता है जितने मेहँगे फ़ोन भी नहीं दे पाते है। नई साल के साथ ही Tecno अपना एक नया फ़ोन लॉन्च कर रही है। जो लोगो को खूब पसंद आ रहा है। यह एक ऐसा फ़ोन रहने वाला है जिसे हर कोई आसानी से खरीद सकता है। अगर आप के पास भी बजट कम है और आप एक स्मार्ट फ़ोन खरीदना चाहते है तो यह फ़ोन आप के लिए हो सकता है।

इस आर्टिकल में Tecno POP 8 के स्पीक्फिकेशन और फीचर्स की बात करने वाले है।

Tecno POP 8 Unboxing

सबसे पहले बात करें की बॉक्स में क्या-क्या आता है तो, इसमें आप को फ़ोन के साथ-साथ केस (मोबाइल कवर) देखने को मिलता है जो काफी अच्छी क़्वालिटी का है। इसमें आप को 10W का चार्जर, Type-C चार्जिंग केबल और साथ ही आप सिम टूल देखने को मिलता है।

Tecno POP 8 के स्पीक्फिकेशन और फीचर्स

सबसे पहले इसकी बिल्ड क्वालिटी की बात करे तो बहुत ही शानदार है। बैक साइड आप को बहुत ही शाइनी और गुड लुकिंग नज़र आएगी। इसमें निचे की साइड स्पीकर, USB Type-C चार्जिंग पोर्ट और माइक्रो फ़ोन जैक देखने को मिलता है। इसमें आप को ऊपर की साइड भी आप को स्पीकर देखने को मिलेगा।

साइड में आप को वोलियम और पावर बटन देखने को मिलता है। इसमें आप को साइड माउंट फिंगर प्रिंट सेंसर देखने को मिलता है। इसके सिम कार्ड स्लॉट की बात करे तो आप इसमें आप ड्यूल सिम और एक SD-Card स्लॉट भी देखने को मिलता है।

इसके डिस्प्ले की बात करे तो 6.56-inch HD+ और 90Hz Dot-in IPS LCD के साथ आता है। इसके प्रॉसेर की बात करे तो UNISOS T606 (12nm) के साथ आता है। इसमें आप को 4GB LDPPR4X RAM और 64GB UFS 2.2 ROM देखने को मिलता है।

Tecno POP 8 Performance

परफॉर्मेंस की बात करे तो प्रोसेसर और इस प्राइज रेंज के हिसाब से बहुत शानदार है। इसमें आप स्मूथली गेमिंग भी कर सकते है। इसकी बैटरी की बात करे तो 5000mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है। इसमें 10W टाइप C का चार्जिंग देखने को मिलता है।

इसमें मल्टी मीडिया की बात करे तो बहुत ही अमेजिंग है। स्पकीर बहुत ही लाउड और क्लियर साउंड वाले है। इसमें आप को ड्यूल स्पीकर देखने है। Connectivity की बात करे तो बहुत ही अमेजिंग आप को देखने को मिलती है।

Tecno POP 8 Camera

इसके कैमरा की बात करे तो इसमें आप को ड्यूल कैमरा देखने को मिलते है। 12MP का प्राइमरी और AI लैंस कैमरा देखने को मिलता है। सल्फी कैमरा की बात करे तो 8MP देखने को मिलता है। फोटो क़्वालिटी की बात करे तो ठीक-ठाक क़्वालिटी आप को देखने को मिलेगी। कैमरा फीचर्स की बात करे तो आप को सब कुछ मिलेगा जो आप को एक मेहँगे फ़ोन में मिलता है।

इसमें आप को सेल्फी कैमरा के लिए ड्यूल LED भी देखने को मिलती है जो इस फ़ोन को सबसे अलग बनती है।

Latest Article: japan earthquake: जापान में 48 घंटे में 150 भूकंप, 10 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल

Latest Article: 7 Essential food to keep you warm

Shikhar Bharat, Shikhar Bharat News

Mukesh  के बारे में
Mukesh Mukesh Khoja, Sports And Current News Writer (shikharbharat.com)
For Feedback - elon0751@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon